Zaroori Masail About Mehendi
मेंहदी लगाना : - शादी के मौका पर दूल्हा - दुल्हन को मेंहदी लगायी जाती है
बहारे शरीअ़त में है -
औ़रतों का हाथ - पांव में मेंहदी जायज़ है । कि यह ज़ीनत की चीज़ है । लेकिन बिला ज़रूरत छोटे बच्चों के हाथ - पांव में मेंहदी लगाना न चाहिए लड़कियों के हाथ - पांव में मेंहदी लगा सकते हैं । जिस तरह उनको जेवर पहना सकते हैं ।
( बहारे शरीअत )
इस मसअले से यह पता चला कि औ़रतें और लड़कियां तो मेंहदी लगा सकती हैं । चाहे शादी के मौके पर लगायें या किसी और मौके पर ।
हदीस शरीफ़ में है
सरकारे मदीना सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया " औ़रतों को चाहिए कि हाथ पांव में मेंहदी लगायें ताकि मर्दो से मुशाबा न हों ।
एक और हदीसे पाक में है कि -ज़्यादा न हो तो नाखून ही रंगीन रखें ।
( महज़ मेंहदी ही से )
( फ़तावा - ए - रिज़विया जि .9 , निस्फ आख़िर स . 129 )
👍👍
ReplyDelete